BCL: क्रिकेट की दुनिया में नए रोमांच की शुरुआत, अब अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स संग ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे गुमनाम क्रिकेटर्स

क्रिकेट की दुनिया में एक नए तरह के रोमांच की शुरुआत होने वाली है। आठ मई 2024 की दोपहर नोएडा में बिग क्रिकेट लीग लॉन्चिंग की गई। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और सीनियर सेलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन दिलीप वेंगसरकर और टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कर्टनी वाल्श भी मौजूद रहे। ये दोनों क्रिकेट दिग्गज भी लीग से जुड़े हुए हैं।

बिग क्रिकेट लीग को शुरू करने का उद्देश्य उन गुमनाम क्रिकेटर्स को ऐसा मंच प्रदान करना है जो किन्हीं कारणों से बचपन में क्रिकेटर बनने का सपना नहीं पूरा कर पाए। यह लीग स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार्स के साथ खेलने और ड्रेसिंग रूम साझा करने का अवसर प्रदान करेगी।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और बिग क्रिकेट लीग (बीसीएल) के संस्थापक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया, ‘हमने बहुत से प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स को देखा जिनके सपने कई वजहों और हालात के कारण पूरे नहीं हो पाते हैं। बीसीएल ऐसे स्थानीय क्रिकेटर्स को प्रतिभा दिखाने और अपने क्रिकेट हीरोज के साथ क्रिकेट खेलने का अवसर देगा।’

दिलीप वेंगसरकर ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा, ‘यह सिर्फ एक अन्य प्रतियोगिता नहीं है। यह उनको मंच प्रदान करेगी जो कई कारणों से मौका चूक गये। वे भारत में क्रिकेट प्रतिभा की गहराई भी दिखाएंगे।’

6 टीमें लेंगी हिस्सा, 30 से अधिक देशों में होगा लाइव टेलिकॉस्ट

बिग क्रिकेट लीग के उद्घाटन सीजन में 6 टीमें- अवध लायंस, मुंबई मरीन्स, राजस्थान किंग्स, सदर्न स्पार्टन्स, बंगाल राइनोस और नॉर्दर्न चैलेंजर्स हिस्सा लेंगी। पहले सीजन में 30 पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स, 18 पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी और 60 उभरते हुए स्थानीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। छह टीमों के बीच कुल 18 टी20 मैच खेले जाएंगे। लीग के मुकाबलों का भारत और 30 से अधिक देशों में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव टेलिकॉस्ट किया जाएगा।

विश्व कप टीम में भारत के 4 स्पिनर्स चुनने से मैं हैरान नहीं: कर्टनी वॉल्श

वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने कार्यक्रम से इतर टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को लेकर भी बात की। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में 4 स्पिनर्स के होने से वह हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि स्पिन गेंदबाजी भारत की ताकत है।

कर्टनी वॉल्श ने बिग क्रिकेट लीग के लांच से इतर कहा, ‘भारतीय टीम में चार स्पिनर्स को चुने जाने से मैं हैरान नहीं हूं। यह उनकी ताकत है। वेस्टइंडीज ने भी तीन स्पिनर चुने हैं। हालात अलग होंगे और हर कोई टीम में संतुलन चाहता है। भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज भी हैं। अधिकांश टीमों के पास हैं।’

टी20 विश्व कप बहुत प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट: कर्टनी वॉल्श

कर्टनी वॉल्श को उम्मीद है कि टी20 विश्व कप 2024 बेहद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा। उन्होंने कहा, ‘अधिकांश टीमों के पास अच्छे तेज गेंदबाज और स्पिनर हैं। शायद यह टूर्नामेंट बल्लेबाजों का होगा। यह कहना कठिन है कि कौन जीतेगा और कौन सा गेंदबाज सबसे प्रभावी होगा। अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करने वाली टीम ही जीतेगी।’

2024-05-09T01:13:39Z dg43tfdfdgfd