MUMBAI INDIANS: हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा का वीडियो वायरल, लोग बोले 'ऑल इज वेल'

Rohit Sharma Applauds Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबले में मेजबान मुंबई की टीम ने 16 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में मुंबई की तरफ से गेंदबाजों में उनके कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी काफी समय बाद लय में नजर आए और उन्होंने 3 विकेट झटके। मैच के दौरान जब पांड्या विकेट ले रहे थे, उस समय का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांड्या को बधाई देते दिखे और सोशल मीडिया यूजर्स इसे टी20 विश्व कप से पहले दोनों के बीच मतभेद के अंत के रूप में देख रहे हैं।

आईपीएल 2024 की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस टीम को लेकर काफी तरह की बातें चल रही हैं। टीम दो हिस्सों में बंट गई है, हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद उनके रोहित शर्मा से मतभेद हैं, टीम में कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसी तमाम बातें होने लगी थीं। ऊपर से टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में 8 मुकाबले गंवा दिए तो उससे फैंस में गुस्सा बढ़ता चला गया था। बेशक सोमवार रात मुंबई की टीम को जीत मिल गई लेकिन अब टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की राह उनके लिए तकरीबन समाप्त हो चुकी है। वहीं अब जब टी20 विश्व कप 2024 करीब आ रहा है और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं, वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं, तो ऐसे में रोहित और पांड्या का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे अच्छा संकेत माना जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो उस समय का है जब सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव के कैच के दम पर शाहबाज अहमद को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर रोहित दौड़कर पांड्या तक पहुंचे और उन्हें बधाई दी।

MI vs SRH Highlights: मुंबई-हैदराबाद मैच का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस को 174 रनों का लक्ष्य दिया था। इस दौरान मुंबई की तरफ से हार्दिक पांड्या और स्पिनर पीयूष चावला ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत में तो लड़खड़ाई लेकिन उसके बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपनी शतकीय पारी से अकेले दम पर टीम को 17.2 ओवर में 7 विकेट से जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली।

2024-05-07T08:42:18Z dg43tfdfdgfd