RCB OWNER: क्या अब भी विजय माल्या की है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु? जानें कौन है RCB का मालिक

RCB Owner: 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई और आज 17 साल के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) सबसे लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी में से एक बन चुकी है. जितनी लोकप्रिय RCB टीम है, उसके मालिक विजय माल्या भी अपने शानो शौकत भरे लाइफस्टाइल के चलते उतने ही फेमस रहे हैं. बेंगलुरु की टीम में क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस समेत कई महान खिलाड़ी खेल चुके हैं. RCB आज ऐसी टीम है, जिसे इंटरनेट पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. आज भी अक्सर लोगों के बीच चर्चाएं देखने को मिलती रहती हैं कि विजय माल्या अब भी RCB के मालिक हैं या नहीं.

क्या RCB के मालिक हैं विजय माल्या?

2008 में जब RCB फ्रैंचाइज़ी अमल में आई, तब विजय माल्या ने इसे खरीदा था. दरअसल माल्या उस समय यूनाइटेड स्पीरिट्स नाम की कंपनी के चेयरमैन हुआ करते थे, मगर आरसीबी को अकेले माल्या ने खरीदा हुआ था. बता दें कि यूनाइटेड स्पीरिट्स, UB ग्रुप की ही एक कंपनी है लेकिन विजय माल्या अब इसके चेयरमैन नहीं हैं. 2013 से ही माल्या के लिए बिजनेस में मुश्किलें बढ़ने लगी थीं और 2016 में उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटा दिया गया था. उनपर आर्थिक संकट आ चुका था और इस बीच 25 फरवरी, 2016 को यूनाइटेड स्पीरिट्स कंपनी की ओर से स्टेटमेंट जारी की गई कि विजय माल्या ने RCB फ्रैंचाइज़ी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसी के साथ उन्होंने RCB के डायरेक्टर पद को भी छोड़ दिया था. यानी आखिरी बार 2016 में विजय माल्या RCB फ्रैंचाइज़ी के मालिक के रूप में दिखाई दिए थे.

अब RCB का मालिक कौन है?

चाहे विजय माल्या RCB का साथ छोड़ चुके हैं, लेकिन टीम का मालिकाना हक अब विजय माल्या के बजाय यूनाइटेड स्पीरिट्स कंपनी के पास चला गया है. चूंकि माल्या अब यूनाइटेड स्पीरिट्स कंपनी के साथ नहीं हैं, इसलिए उनका RCB फ्रैंचाइज़ी से अब कोई नाता नहीं है. माल्या इस समय यूनाइटेड ब्रूवरीज़ ग्रुप के चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे हैं, जो शराब के धंधे से जुड़ी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है.

IPL में RCB की सफलता पर एक नजर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चाहे कभी आईपीएल चैंपियन ना बन पाई हो, लेकिन टीम कई बार प्लेऑफ से होते हुए क्वालीफायर्स और फाइनल मुकाबलों में भी पहुंची है. RCB अब तक के इतिहास में 8 बार प्लेऑफ में पहुंची है और ये टीम आखिरी बार 2022 में टॉप-4 में नजर आई थी. इसके अलावा RCB 2009, 2011 और 2016 में भी फाइनल में पहुंची थी, मगर हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. आईपीएल 2023 में RCB टेबल में छठे स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें:

RCB VS PBKS: करो या मरो की लड़ाई, बेंगलुरु-पंजाब की आज होगी भिड़ंत; जो हारा हो जाएगा बाहर

2024-05-09T07:29:50Z dg43tfdfdgfd