RCB PLAYOFF SCENARIO: प्लेऑफ का संकट, फैन ने भिड़ाया तिकड़म; बताया कैसे बेंगलुरु की टॉप-4 में होगी एंट्री

RCB Playoff Scenario: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अभी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद खत्म नहीं हुई है. RCB के फैंस आस लगाए बैठे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम अंतिम-4 में जरूर प्रवेश करे. फिलहाल बेंगलुरु IPL 2024 की प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद है जिसने अब तक खेले 11 मैचों में से 4 मुकाबले जीते हैं. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस और उनकी सेना के लिए टॉप-4 में प्रवेश पाने की राह बहुत कठिन होगी. इस बीच एक फैन ने ऐसा तिकड़म लड़ाया कि RCB के प्लेऑफ में पहुंचने का ब्लूप्रिंट ही तैयार कर दिया.

RCB के फैन ने खूब लगाया दिमाग

IPL 2024 में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 3 मैच बाकी हैं. फैन द्वारा बनाए गए चार्ट के मुताबिक बेंगलुरु को अपने बाकी तीनों मैच जीतने होंगे, जिससे उनके 14 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इस सूची के अनुसार बेंगलुरु तभी प्लेऑफ में पहुंच सकती है जब CSK को लीग स्टेज में अपने तीनों बचे मैचों में हार मिले. मौजूदा स्थिति के हिसाब से सनराइजर्स हैदराबाद एक से ज्यादा मैच नहीं जीतनी चाहिए. इस फैन ने दिमाग लगाते हुए जो लिस्ट बनाई है, उसमें RR को 22 अंकों के साथ सबसे ऊपर रखा गया है. इस नई लिस्ट के अनुसार लखनऊ सुपर जायंट्स अगर अगले मुकाबलों में एक भी जीत दर्ज करती है तो बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ में जाने की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

चेन्नई बनाम गुजरात मैच पर रहेंगी सबकी नजर

बता दें कि अगले शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का मैच होने वाला है. एक तरफ गुजरात 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. वहीं CSK फिलहाल 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है. परिस्थितियां ऐसी बन रही हैं कि CSK अगर गुजरात को हराने में सफल रहती है तो RCB समेत कई अन्य टीमों के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएंगी. चेन्नई अपनी जीत से प्लेऑफ के करीब तो पहुंच ही जाएगी. वहीं उनकी जीत से गुजरात और मुंबई बाहर हो जाएंगी. प्वाइंट्स टेबल का रोमांच बना रहे, इसके लिए गुजरात का चेन्नई को हराना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें:

T20 WORLD CUP 2024: भारत इस टीम से खेलेगा फाइनल! ब्रायन लारा की भविष्यवाणी सुनकर उड़ जाएंगे होश

2024-05-08T15:27:44Z dg43tfdfdgfd