T20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए रोहित ओपनिंग नहीं इस नंबर पर करें बल्लेबाजी और कोहली निभाएं ये भूमिका, पूर्व भारतीय खिलाड़ी की सलाह

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के 9वें सीजन में चैंपियन बनने की कोशिश करेगी। भारतीय टी20 टीम में विराट कोहली का वापसी हुई है और वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद भारतीय जर्सी में टी20 प्रारूप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भारत की नजर दूसरी बार खिताब जीतने पर है, लेकिन उससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा ने भारत को नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की सलाह दी है जिससे की टीम इंडिया के चैंपियन बनने का सपना पूरा हो सके।

कोहली करें ओपनिंग, रोहित तीसरे नंबर पर उतरें

अजय जडेजा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए कहा कि मेरे हिसाब से इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए जबकि रोहित शर्मा को कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जडेजा ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि रोहित शर्मा अगर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें इससे थोड़ा आराम मिलेगा और खेल को समझने में मदद मिलेगी। एक कप्तान के रूप में उनके दिमाग में काफी कुछ चल रहा होता है।

जडेजा ने आगे कहा कि कोहली अगर ओपनिंग करते हैं तो इससे रन को गति मिलेगी और वो इस वक्त अपने प्राइम फॉर्म में हैं। आप पावरप्ले में उनका बेस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे उन्हें भी व्यवस्थित होने में मदद मिलेगी। उनके ऊपर आने के बाद जब बोल्ड पर 20-30 रन होगा और फिर स्पिनर आएंगे तब वो टीम के लिए फायदेमंद होंगे। वो लंबे समय तक क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी करते हैं तो वो और बेहतर हो जाते हैं। ऐसे में मेरी नजर में कोहली को ओपनिंग ही करनी चाहिए।

आपको बता दें कि कोहली ने अब तक टी20आई में नौ बार ओपनिंग की है और उन्होंने 57.14 की औसत और 161.29 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। 35 वर्षीय कोहली ने एशिया कप 2022 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की थी और अपने टी20आई करियर का पहला शतक भी लगाया था। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब काफी कम समय बचा है ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम मैनेजमेंट ओपनिंग संयोजन मं बदलाव करता है या फिर पुराने कांबिनेशन के साथ मैदान पर उतरता है।

2024-05-03T16:09:27Z dg43tfdfdgfd