T20I मैच में सिर्फ 12 रन पर ढेर हुई ये टीम, 7 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला, फिर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं टूटा

Japan bowl out Mongolia for 12: आईपीएल 2024 में जहां एक ओर लगभग हर मैच में 200 प्लस का स्कोर बन रहा है तो दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में बुधवार को एक अजीबोगरीब चमत्कार देखने को मिला. टी20 इंटरनेशनल मैच में मंगोलिया की टीम सिर्फ 12 रनों पर ढेर हो गई. ये वही टीम है, जिसने सात महीने पहले ही एशियाई खेलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. मंगोलिया का ये स्कोर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा न्यूनतम स्कोर है.

जापान के कांटो स्थित सानो में खेले गए मुकाबले में जापान ने 7 विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर बना दिया और फिर 8.2 ओवर में ही मंगोलिया की टीम को 12 रन पर समेट दिया. मंगोलिया के मात्र 12 रन पर सिमटने के बाद भी वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम है क्योंकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम पर है जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गई थी.

T20 World Cup: आयरलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए चुने अपने 15 योद्धा, इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

जापान की तरफ से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफ़ोर्ड ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (चार रन देकर दो विकेट) और मकोतो तानियामा (कोई रन दिए बिना दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए. मंगोलिया की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए.

 

जापान ने इस तरह से यह मैच 205 रन से जीता, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है. रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था.

2024-05-08T14:05:07Z dg43tfdfdgfd