ऑस्ट्रेलियाई से ज्यादा भारतीय हैं डेविड वॉर्नर को लेकर साथी खिलाड़ी का बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज और वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेल रहे डेविड वॉर्नर को भारत कितना पसंद है, ये किसी से छिपा नहीं है। पुष्पा फिल्म को लेकर उनकी दीवानगी हो या फिर बॉलीवुड के गानों पर उनरा रील्स बनाना, सोशल मीडिया पर उन्हें पसंद करने वालों में भारतीय फैंस ज्यादा हैं। अब उनको लेकर उनकी ही साथी खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा किया है। मौजूदा सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने एक सेशन के दौरान न केवल डेविड वॉर्नर की तारीफ की बल्कि उनके बारे में कई खुलासे किए।

मैकगर्क ने बताया कि 'मैं आज तक जितने भी लोगों से मिला हूं, वॉर्नर उनमें से सबसे निःस्वार्थ हैं। वह 24 घंटे आपकी मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। वह सबकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। होटल कोई भी वह केवल हमने दो कमरे की दूरी पर होते हैं। मैं हर सुबह उनके कमरे में जाता हूं साथ बैठ कर कॉफी पीता हूं। वह ऑस्ट्रेलियन से ज्यादा भारतीय हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि वह 70 प्रतिशत भारतीय हैं और केवल 30 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियन हैं।

आईपीएल के बारे में क्या बोले मैकगर्क?

आईपीएल की तारीफ करते हुए इस युवा बल्लेबाज ने कहा 'वास्तव में आईपीएल खेलना और इसके बारे में बाहर से जानना, दोनों अलग-अलग चीजें हैं। मुझे नहीं लगता था कि मैं इसमें खेल सकता हूं, लेकिन अब मैं खेल रहा हूं ये मेरे लिए सम्मान की बात है।

शानदार फॉर्म हैं मैकगर्क

अपना पहला आईपीएल खेल रहे मैकगर्क ने अब तक धमाकेदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 6 मैच में 43.17 की औसत और 233.33 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन रहा है।

2024-05-04T10:46:32Z dg43tfdfdgfd