कभी देखा है ऐसा मैच: पहली पारी में 99 रन पर ढेर हुई टीम, फिर भी 1 इनिंग और 5 रन से जीत लिया मुकाबला

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। यही वजह है कि कभी-कभी हमें ऐसे मुकाबले देखने को मिल जाते हैं जो शायद कल्पना से भी परे हों। जरा सोचिए, यदि कोई टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 99 रन पर ढेर हो जाए, लेकिन फिर भी वह एक पारी और 5 रन से टेस्ट मैच जीत जाए तो क्रिकेट प्रशंसक हैरान तो होंगे। ऐसे ही एक मैच का नतीजा 7 मई 1900 को आया था। मुकाबला था काउंटी चैंपियनशिप में यार्कशायर और वॉर्सेस्टरशायर के बीच का।

124 साल पहले 7 मई को खेला गया था मुकाबला

यह मैच ब्रैडफोर्ड स्थित पार्क एवेन्यू क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था। सात मई 1900 को मैच का पहला दिन था। वॉर्सेस्टरशायर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। वॉर्सेस्टरशायर 25.3 ओवर में 9 विकेट पर 43 रन ही बना पाई। स्टेनले गेथिन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। यार्कशायर की ओर से विल्फ्रेड रोड्स ने 16 और स्कोफील्ड हाई ने 20 रन देकर 4-4 विकेट लिए।

सिर्फ एक बल्लेबाज छू पाया था दहाई का आंकड़ा

वॉर्सेस्टरशायर की ओर से टेड अर्नोल्ड (20 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। यार्कशायर की टीम भी कुछ खास नहीं कर पाई। उसकी पूरी टीम 46.5 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गई। टेड वेनराइट, जॉर्ज हर्स्ट और स्कोफील्ड हाई ने क्रमशः 34, 24 और 15 रन बनाए। वॉर्सेस्टरशायर की ओर से जॉर्ज विल्सन ने 25 रन देकर 4 और आर्थर बैनिस्टर ने 30 रन देकर 5 विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर यार्कशायर को 56 रन की बढ़त हासिल हुई।

दूसरी पारी में भी 51 रन पर ढेर हो गई वॉर्सेस्टरशायर

वॉर्सेस्टरशायर के बल्लेबाजों की हालत दूसरी पारी में भी खस्ता रही। उसकी पूरी टीम 22.1 ओवर में महज 51 रन पर ढेर हो गई। इस तरह यार्कशायर ने एक पारी और 5 रन से मैच जीत लिया। यार्कशायर के विल्फ्रेड रोड्स ने 11.1 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर वॉर्सेस्टरशायर के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। स्कोफील्ड हाई ने 11 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

2024-05-07T11:08:21Z dg43tfdfdgfd