खेल : क्रिकेट : बेंगलुरु की निगाह जीत के चौके पर

शोल्डर : धर्मशाला में पंजाब किंग्स से होगा सामना, प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए दोनों टीमों का यह मैच जीतना जरूरी

धर्मशाला, एजेंसी। आत्मविश्वास से भरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम गुरुवार को जब पंजाब किंग्स से भिड़ेगी तो उसकी निगाह आईपीएल में लगातार चौथी जीत दर्ज करने पर होगी। सत्र की खराब शुरुआत के बाद बेंगलुरु ने लगातार तीन जीत के साथ टूर्नामेंट में वापसी की है। इन जीत से टीम का मनोबल तो बढ़ा ही है। साथ ही वह अंक तालिका में भी सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब भी जीत के साथ प्लेऑफ की अपनी हल्की उम्मीदें बनाए रखना चाहेगा। हराने वाली टीम दौड़ से बाहर हो जाएगी। दोनों के एक समान 11-11 अंक है। पर बेहतर नेट रन रेट के चलते बेंगलुरु सातवें और पंजाब आठवें स्थान पर है। इन दोनों में से हालांकि एक ही टीम 14 अंक के आंकड़े को छू पाएगी।

कोहली कर रहे कमाल : सत्र के पहले मैच में पंजाब के खिलाफ जीत और पिछले तीन मुकाबले जीतने के बाद बेंगलुरु की टीम आत्मविश्वास से भरी है। विराट कोहली शीर्ष पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने पिछले मैच में उम्दा पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। विल जैक्स ने भी गुजरात के खिलाफ जीत के दौरान शतक जड़कर प्रभावित किया। कैमरन ग्रीन ने हैदराबाद के खिलाफ गेंद और बल्ले से योगदान देकर अपनी उपयोगिता साबित की।

सिराज लौट आए हैं लय में : टीम के गेंदबाज भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल मोहम्मद सिराज अंतत: लय में लौट आए हैं। यश और विजयकुमार ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम को उनसे इस लय को जारी रखने की उम्मीद होगी।

पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश : चेन्नई के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम के घुटने टेकने के बाद पंजाब का आत्मविश्वास कम होगा। पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ अपना सबसे अच्छा और सबसे खराब प्रदर्शन किया। उनके गेंदबाज सुपरकिंग्स के सभी बल्लेबाजों पर हावी रहे लेकिन बल्लेबाजी इकाई ने निराश किया। टीम के लिए मौजूदा सत्र उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने कोलकाता और चेन्नई को उन्हीं के मैदान पर हराकर अपनी क्षमता दिखाई। कोलकाता के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा किया।

घर में बेदम : पंजाब की टीम हालांकि अपने घर में बेदम रही। उन्होंने अपने मुख्य घरेलू मैदान मुल्लांपुर में पांच में से सिर्फ एक शुरुआती मैच जीता बाकियों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। आयोजन स्थल में बदलाव का भी टीम को फायदा नहीं मिला। उसे पिछले मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में भी हार का सामना करना पड़ा। टीम अपने घरेलू मैदान पर शानदार ढंग से अभियान समाप्त करने की उम्मीद करेगी। ऐसा करने के लिए टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा।

बाक्स

13 साल बाद टक्कर

पंजाब और बेंगलुरु की टीमें 13 साल बाद धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। दोनों ने बीच यहां एकमात्र मुकाबला 2011 में खेला गया था। इसमें कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के शतक से पंजाब ने कोहली की टीम बेंगलुरु को 111 रन से पराजित किया था। कोहली ने 11 रन ने जबकि एबी डीविलियर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए थे।

------------

प्रसारण : शाम 7 :30 बजे

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

----------------

आमने-सामने

कुल मैच : 32

पंजाब जीता : 17

बेंगलुरु जीता : 15

---------------

नंबर गेम

-4 विकेट से हराया था बेंगुलरु ने अपने घर में पंजाब को पिछले मुकाबले में

-2 पिछले लगातार मुकाबलों में बेंगलुरु ने पंजाब को पराजित किया है

----------

2024-05-08T12:09:55Z dg43tfdfdgfd