सूर्यकुमार यादव ने शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा

मुंबई. मुंबई इंडियन्स (MI) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने सोमवार को शतक ठोककर सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के फैन्स को भी राहत दी है. आईपीएल में इस सीजन मुंबई का सफर प्लेऑफ से पहले ही खत्म होने जा रहा है लेकिन टीम को जून में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का रुख करना है और इस बड़े टूर्नामेंट से पहले सूर्या का यह शतक राहत भरी खबर है कि भारत वहां दमदार खेल दिखाएगा. सूर्या ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 51 बॉल में नाबाद 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

इस धमाकेदार शतक की बदौलत उन्होंने रिकॉर्डबुक पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. यहां उन्होंने मुंबई इंडियन्स के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या को भी पछाड़ दिया. IPL में मुंबई के लिए यह सूर्या का दूसरा शतक है, जबकि सचिन और जयसूर्या जैसे दिग्गज इस फ्रैंचाइजी के लिए अपने करियर में 1-1 शतक ही जमा पाए थे.

51 गेंदों में 102 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने यहां कुल 12 चौके और 6 छक्के जमाए. इस आतिशी के पारी के बल सूर्य ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स...

MI के लिए सबसे ज्यादा IPL शतक

  • 2- रोहित शर्मा
  • 2- सूर्यकुमार यादव*
  • 1- सचिन तेंदुलकर
  • 1- सनथ जयसूर्या
  • 1- लेंडल सिमंस
  • 1- कैमरून ग्रीन

टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले भारतीय

  • 9- विराट कोहली
  • 8- रोहित शर्मा
  • 6- ऋतुराज गायकवाड़
  • 6- केएल राहुल
  • 6- सूर्यकुमार यादव*

MI के लिए चौथे या उसके बाद के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

  1. 143* - तिलक वर्मा और सूर्यकुमार vs SRH, वानखेड़े, 2024*
  2. 131* - सी एंडरसन और आर शर्मा vs KKR, कोलकाता, 2015
  3. 122* - के पोलार्ड और ए रायडू vs RCB, बेंगलुरु, 2012
  4. 119 - ईशान किशन और के पोलार्ड vs RCB, दुबई, 2020

IPL में रन-चेज़ के दौरान चौथे विकेट या उसके बाद सबसे बड़ी साझेदारी

  1. 144 - गुरकीरत सिंह और एस हेटमायर (RCB) vs SRH, बेंगलुरु, 2019
  2. 143* - तिलक वर्मा और सूर्यकुमार (MI) vs SRH, वानखेड़े, 2024*
  3. 131 - एबी डिविलियर्स और सी गेल (RCB) vs PBKS, मोहाली, 2012
  4. 130* - डी मिलर और आर सतीश (PBKS) vs RCB, मोहाली, 2013

2024-05-07T04:44:50Z dg43tfdfdgfd